अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। सोमवार देर शाम सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र व जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सुरहुरपुर पुल के नीचे नदी में दर्जनों गोवंशों के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि नदी के नीचे बोरे में भरे हुए चमड़े, सिर समेत अन्य अवशेष बरामद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मामले की सूचना राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश सचिव अंकित यादव ने मालीपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य को दी। सूचना मिलते ही मालीपुर व अखंडनगर पुलिस संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अव...