बरेली, दिसम्बर 28 -- शासन के निर्देश पर आई टीम ने शनिवार को शहर के स्वास्थ्य केंद्रों का हाल देखा। केंद्रों पर स्टाफ तो अलर्ट दिखा, व्यवस्था भी चमका दी थी लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की कमी की किल्लत सामने आ गई। एक ही डॉक्टर की रोटेशन में दो-दो स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी देखकर शासन से आई टीम चौंक गई। शनिवार को टीम ने कैंट, बिहारीपुर, कुंवरपुर के शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया। यहां डॉक्टर और स्टाफ मौजूद मिला। जब टीम भूड़ पहुंची तो वहां चिकित्सक नहीं थे। पूछने पर स्टाफ ने बताया कि एक ही डॉक्टर की ड्यूटी भूड़ और बानखाना में लगी है। इतनी देर में सूचना मिलने पर बानखाना से डॉक्टर भी आ गए। उन्होंने टीम को बताया कि वह बानखाना में ड्यूटी कर रहे थे। उनकी सप्ताह में तीन-तीन दिन ड्यूटी लगाई गई है जिससे दोनों केंद्रों पर मरीजों को इलाज की सु...