अररिया, नवम्बर 26 -- जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से करीब तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करने में सफलता पाई है। इसके साथ ही चार धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। जोगबनी के चाणक्य चौक से सटे नेपाल हिस्से के मटियारवा में अस्थायी पुलिस पोस्ट और सीमा पुलिस चौकी रानी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारत से नेपाल जा रहे दो युवकों को जांच के दौरान 96 ग्राम 67 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान विराटनगर वार्ड 13 निवासी रोजन राई और दुर्गानन्द यादव के रूप में हुई है। दूसरी ओर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर ने गुप्त सूचना के आधार पर इनरुवा बस पार्क में छापेमारी कर 202 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। इस दौरान सप्तरी जिले के शिवदत्त मंडल और दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार किया ...