महाराजगंज, अगस्त 20 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी पुलिस ने तस्करी रोकने के अभियान में बड़ी करवाई की है। थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एसएसआई प्रणव कुमार ओझा ने अपनी टीम के साथ भरवलिया मोड़ पर नेपाल खाद लेकर जाते समय पिकअप को घेरकर पकड़ लिया। पिकअप से 21 बोरी यूरिया बरामद हुई और जमुई कला निवासी चालक सरफराज टीम के हत्थे चढ़ गया। टीम में एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, एसआई दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबिल मनीष गौंड़ शामिल रहे। दूसरी बरामदगी एसआई विक्की कुमार व उनकी टीम ने मरचहवा पुराने पेट्रोल पम्प के पास की। टीम ने दबिश देकर 12 बोरी यूरिया खाद बरामद की। बाइक सवार पुलिस को देख खाद छोड़ नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद सभी कुल 33 बोरी यूरिया खाद, पिकअप सहित बाइक को को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी सुपुर्द क...