फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र ने सोमवार की शाम सड़क पार कर रही एक महिला को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं थाना पचोखरा क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। थाना टूंडला के मोहम्मदाबाद निवासी 35 वर्षीय प्रीति पत्नी पिंटू सोमवार की देर शाम टोल टैक्स के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी वाहन ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका ने अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को रोत...