लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज और मलिहाबाद क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हुसैनगंज के पकरिया वाली गली में रहने वाले आदित्य शुक्ला (27) ने 18 नवंबर की रात 11. 30 बजे किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और मकान मालिकों ने उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा कराया। वहीं, मलिहाबाद के नई बस्ती धनेवा गांव में बुधवार को भगवानदीन ने घर के बरामदे में पिलर के सहारे रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उनकी पत्नी बाहर काम कर रही थी। परिवार के अनुसार वह लंबे समय से अवसाद का शिकार थे। उनका उपचार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...