महाराजगंज, सितम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे हरपुर तिवारी और मिठौरा विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई। इससे इन बिजली घरों से जुड़े करीब 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली घर सामान्य होने पर एक बजे जाकर आपूर्ति शुरू हो सकी। आपूर्ति समय में लगातार ढाई घंटे बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। 33/11 केवी हरपुर तिवारी और मिठौरा विद्युत उपकेंद्र से करीब 200 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। रविवार को पूर्वाह्न साढे दस बजे दोनों बिजली घर की मेन सप्लाई फेल हो गई। इससे इन बिजली घरों से जुड़े 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली अधिकारी मेन सप्लाई फेल होने का कारण ओवरलोड बता रहे हैं। अवर अभियंता की टीम फाल्ट और तकनीकी ख...