महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल ले जाते समय दो जगहों पर पुलिस व एसएसबी की टीम ने नशीली दवाओं की खेप पकड़ी है। दोनों ही मामलों में नेपाली युवक दवाओं के साथ पकड़े गए हैं। थानाध्यक्ष बरगदवा योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थों व अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसएसबी की टीम सीमा पर गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने एसएसबी कैम्प बरगदवा के समीप नेपाल के नवलपरासी क्षेत्र के ग्राम परसहवा निवासीप आशीष चौधरी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 96 प्रतिबंधित इंजेक्शन (मादक पदार्थ) बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बरगदवा में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र नारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक विशाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश...