बलिया, नवम्बर 23 -- लालगंज। इलाके के अलग-अलग जगहों पर खड़े दो ट्रैक्टरों की बैट्री शनिवार की रात चोरी हो गयी। चोर तीसरे ट्रैक्टर की बैट्री खोल रहे थे, लेकिन कुछ लोगों के जग जाने के चलते वह मकसद में सफल नहीं हो सके। वाहन स्वामियों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी भारत सिंह तथा हृदयपुर निवासी बहादुर राम के ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़े थे। इसी बीच पहुंचे चोर एक-एक कर दोनों वाहनों के बैट्री खोल लिया। हृदयपुर निवासी मकरध्वज राम के ट्रैक्टरी को भी चोर खोल रहे थे। हालांकि आहट पाकर परिवार के लोग जग गये लिहाजा चोर भाग गये। रविवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर गाड़ी मालिकों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...