सीतामढ़ी, मार्च 29 -- सीतामढ़ी। जिले के होनहार छात्र कौशल कुमार व छात्रा प्रतिभा कुमारी 29 मार्च को बिहार विधान सभा में आयोजित होने वाली युवा संसद में जिले के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बिहार विधान सभा में आयोजित होने वाली युवा संसद में ये दोनों छात्र-छात्रा युवाओं के आवाज को मंच देंगे। विधान सभा में सात घंटे के सत्र में प्रतिभागी युवाओं को अपनी बात रखने के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया जाएगा। इसको लेकर नेहरु युवा केन्द्र संगठन पटना द्वारा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी से 140 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर नोडल जोन से चयनित 10 छात्र-छात्राओं में सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के भनस्पट्टी गांव निवासी लॉ के छात्र कौशल कुमार व रुन्नीसैदपुर के बाराडीह ग्राम निवासी स...