मुरादाबाद, जुलाई 22 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना रुककर देखना छात्र को भारी पड़ गया। एक गुट का पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सिविल लाइंस के नया गांव पीएसी निवासी राशिद राजमित्री का काम करते हैं। उनका बेटा अर्स (14 वर्ष) महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 9वीं का छात्र है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वह स्कूल से घर लौट रहा था। ऑटो में बैठा तो ऑटो चालक सवारी के चक्कर में पीली कोठी की ओर से घूमकर जाने लगा। अर्स ने बताया कि पीली कोठी के पास पहुंचा तो देखा कि वहां स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने वाले हरथला के दो छात्र गुटों में मारपीट हो रही थी। अर्स वहीं सड़क किनारे खड़े होकर लड़ाई देखने लगा। इस दौरान छात्र गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। उसी दौरान...