गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के आर्किड द इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। अब छात्र बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। इन छात्रों के सीबीएसई की ओर से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे। इससे दोनों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। सीबीएसई की ओर से परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले देर शाम को ई-मेल कर स्कूल को सूचना दी गई थी कि दो छात्रों के प्रवेश पत्र को रदद कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से कहा गया कि दोनों छात्रों ने अपनी पिछली कक्षा की पढ़ाई पूरी किए बिना स्कूल छोड़ दिया था। छात्रों के अधिवक्ता का कहना कि दोनों छात्रों ने अपनी नौवीं की पढ़ाई पूरी की थी। उसका सर्टिफिकेट भी कोर्ट में जमा कराया है। स्कूल की तरफ से हुई लापरवाही के कारण छात्रों के दस्तावेज सीबीएसई में जमा नहीं हुए थे। इ...