कटिहार, जुलाई 15 -- कटिहार, हिटी। कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत के प्लस टू विद्यालय के दो छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अभिभावक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर घंटे बवाल काटा। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जला कर सड़क जाम करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि दो छात्रों के बीच बीते बुधवार से ही मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर विद्यालय प्रधान को छात्रों ने मौखिक सूचना दिया। बावजूद विद्यालय प्रधान के द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। देखते-देखते मामला बिगड़ता चला गया। इसके परिणाम स्वरूप सोमवार को बच्चों के अभिभावक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर उतरकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे तो पुलिस पदाधिकारी और समाज के प्रबुद्ध जनों ने...