पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों का राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय दिल्ली की ओर से दी जाने वाली सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है। बुधवार को एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए बटालियन स्तर पर कैडेट्स की ओर से एनसीसी में आयोजित गतिविधियों, उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन मांगे जाते है। बटालियन इन आवेदनों को राज्य निदेशालय को भेजता है। बाद में राज्य निदेशालय उसके अधीन संचालित बटालियनों के कैडेट्स के आवेदन पत्रों को एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली भेजता है। जिसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी के आधार पर योग्यतवार छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले कैडेट्स का चयन होता है। बताय कि इस बाद जीआईसी देवलथल से चार आवेदन गए, ज...