रुद्रपुर, मई 10 -- पंतनगर, संवाददाता। बॉक्सिंग सीख रही दो छात्राओं ने ट्रेनर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दोनों छात्राओं के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महिला एसआई को सौंपी गई है। शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटियां कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। लगभग एक साल से दोनों शाम को बॉक्सिंग सीखने पंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू शक्ति विहार छतरपुर जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटियां बॉक्सिंग क्लास जाने से मना करने लगीं। शुक्रवार को इस संबंध में ज्यादा पूछने पर दोनों रोने लगीं। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी ने उनके साथ बीती 28 अप्रैल को गलत हरकत की थी। इससे पहले भी वह उनसे ऐसी हरकत कर चुका है। विरोध करने पर ट्...