गोरखपुर, नवम्बर 6 -- कुसम्ही बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही स्थित एक कॉलेज में गुरुवार को दो छात्राओं के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद एक छात्रा ने अपने परिचित बाहरी युवकों को बुला लिया, जिन्होंने कॉलेज से बाहर निकलते समय दूसरी छात्रा की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा ने मामले की तहरीर एम्स थाना में दी है। उसका कहना है कि सुबह किसी बात को लेकर कॉलेज परिसर के बाहर उसकी एक छात्रा से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोपहर में जब वह कॉलेज के गेट से बाहर निकली तो पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर कॉलेज प्रशासन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक सभी युवक फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...