हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की दो होनहार स्वयंसेवी कविता फुलारा और इशिका पांडे का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 11 से 17 नवंबर 2025 तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित किया जाएगा। देशभर से चुने गए स्वयंसेवी इस शिविर में राष्ट्रीय एकता, नेतृत्व विकास और विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे। एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि कविता फुलारा, इशिका पांडे ने एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों में लगातार सक्रियता, अनुशासन और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इधर, राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आयोजित ऐपण प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंग-बिरंगे ऐपण के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप प्रदान किया। प्रति...