जामताड़ा, मई 1 -- दो छात्राओं का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन कुंडहित,प्रतिनिधि। देवघर में आयोजित 11 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में कुंडहित की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं अगले महीने जामताड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि 29-30 अप्रैल को देवघर में 11वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें कुंडहित मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप के दौरान कुंडहित की तीन छात्राओं ने गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और दो ब्राउंज मेडल हासिल किया। वहीं दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस संबंध में विद्य...