अमरोहा, जनवरी 30 -- दो छात्राओं तथा एक युवती ने इश्क में परिवार से बगावत कर ली। कोई कॉलेज जाने के बहाने तो कोई बाजार जाने की बात कहकर प्रेमी संग लापता हो गई। परिजनों ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी है। पहला मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वहीं पर किराए के मकान में रहती है। बताया जा रहा है कि बीती 15 जनवरी को छात्रा दिल्ली से घर आई थी। 21 जनवरी को वह कालेज जाने की बात कह कर घर से दिल्ली के लिए निकल गई। उस दिन तो छात्रा कालेज गई थी लेकिन उसके बाद लापता हो गई। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि छात्रा...