बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- दो छात्राएं लापता, एक बनारस रेलवे स्टेशन से बरामद दूसरी की तलाश में जुटी है मेहुंस थाने की पुलिस 17 नवंबर को दोनों घर से निकली थीं स्कूल जाने के लिए शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मेंहूस थाना क्षेत्र से 17 नवंबर को स्कूल जाने के लिए निकलीं दो छात्राएं लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा थाने में शिकायत की गयी थी। जांच के दौरान पुलिस को एक छात्रा को उत्तर प्रदेश के बनारस रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। हालांकि, दूसरी छात्रा अभी भी लापता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों छात्राएं मेंहुस स्थित स्कूल के लिए घर से निकली थीं। लेकिन, दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। तकनीकी और मानवीय आधार पर की जा रही जांच के क्रम में बनारस रे...