गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर। एसएसपी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया, वहीं कई का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। आजाद नगर चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह, पादरीबाजार चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार चौबे को लाइनहाजिर कर दिया गया है। करमैनी चौकी पर तैनात रहे आशीष कुमार तिवारी को आजाद नगर का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया। वहीं, साहब सिंह को पुलिस लाइंस से पादरी बाजार का चौकी इंचार्ज बनाया गया। कृष्णानंद कुशवाहा को खजनी से चौकी प्रभारी बरही, जयप्रकाश सिंह को राजघाट से मजनू चौकी, राजेश कुमार यादव को झंगहा से चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट, यहां पर प्रभारी रहे अशोक यादव को थाना कैंपियरगंज, नवीर राय को डांगीपार से इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी, यहां तैनात रहे कमलेश सिंह को नौसड़ चौकी इंचार्ज, विकास मिश्रा को मेडिकल कॉलेज ...