गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में दो चौकीदार अभ्यिर्थियों समेत चार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एफआइआर गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर एसडीओ सदर सह अध्यक्ष जिला स्तरीय चौकीदार संवर्ग नियुक्ति उप समिति गिरिडीह श्रीकांत यशवंत विस्पुते की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है। यह मामला दो चौकीदार अभ्यर्थियों के स्थान पर दौड़ में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने से संबंधित है। प्राथमिकी में खुखरा थाना क्षेत्र के बरियापुर निवासी राजेश रंजन सिन्हा पिता सोहन लाल सिन्हा एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव निवासी संदीप कुमार पिता विरंची राय को नामजद एवं दो अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। मुफस्सिल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: दर्ज कराये गये प्राथमिकी में एसडीओ सदर ने कह...