हाजीपुर, सितम्बर 23 -- चांदपुरा थाना क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार गांव स्थित सागर चौक पर नौ दिन पूर्व हुई किराना दुकान में चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस कांड में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई नगदी,मोबाइल फोन एवं शटर तोड़ने का औजार बरामद किया गया है। सोमवार को महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना 14 सितंबर की रात जहांगीरपुर शाम गांव निवासी संतोष कुमार राय की चैनपुर नन्हकार सागर चौक स्थित प्रीति किराना स्टोर का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 1 लाख 50 हजार नगद और अन्य सामान की चोरी कर ली थी। इस संबंध में पीड़ित ने चांदपुरा थाना में लिखित आवेदन पर कांड संख्या 341/25 दर्ज किया गया। जांच के क्रम में पुलिस को चैनपुर नन्हकार गांव के ही रौशन कुमार उर्फ मनोज कुमार,...