कटिहार, जुलाई 10 -- कदवा, एक संवाददाता बीते 6 तारीख की रात्रि कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरथ पंचायत क्षेत्र में एक दुकान व एक घर से चोरी किए गए मोटर, ट्यूबवेल, बल्ब आदि को ग्रामीणों ने मंगलवार को बरामद करते हुए चोरी में शामिल चोर दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर कदवा थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है। आवेदक विप्लब कुमार सिन्हा ने बताया कि छह जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से पानी का मोटर व बल्ब बगल के ही अविनाश कुमार सिंह के दुकान से पानी का मोटर पंखा का मोटर ट्यूबवेल बल्ब आदि चोरी कर ली गई थी। ग्रामीणों के द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बांस से झाड़ी से ट्यूबवेल, पानी का मोटर आदि बरामद करवाया तभी उनके साथी घटना में शामिल एक अन्य के पास से मोटर आदि बरामद कराया गया। घटना की सूचना कदवा पुलिस को दी ...