रामपुर, जुलाई 24 -- ग्रामीणों ने दो चोरों को दबोच उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव दिबदिबा निवासी महेंद्र सिंह के अनुसार वह मंगलवार को मकान में ताला डालकर मजदूरी करने के लिए गया था। दोपहर को जब वह घर पहुंचा तो घर का ताले टूटे पड़े थे और घर के भीतर दो व्यक्ति मौजूद थे। यह देखकर पड़ोसियों को एकत्रित कर लिया। इस दौरान लोगों दोनों चोरों को रंगे हाथों दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई लगाई। चोर पकड़े जाने की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बंधक बनाए गए दोनों चोरों को छुड़ाया और उन्हें अपने साथ कोतवाली ले आए। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मुजम्मिल निवासी क्षेत्र के गांव खौंदलपुर, सुरेंद्र कुमार निवासी गांव साहूपुर खदऊआ थ...