मऊ, मार्च 1 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मतलूपुर मोड़ के पास से दबिश देकर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर चोर निशानदेही पर दो ई रिक्शा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिला कि एक शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मतलूपुर मोड़ के पास दबिश दिया। दबिश में पुलिस टीम ने शातिर चोर अमन निवासी डोमनपुरा कसारी थाना दक्षिण टोला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी का एक ई रिक्शा बरामद किया। पुलिस टीम ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ किया तो बताया कि वह और उसके साथी मिलकर ई रिक्शा चोरी किए हैं। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर एक और...