हापुड़, दिसम्बर 5 -- कोतवाली पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशिटर अपराधी को गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, सोना व चांदी के अाभूषण बरामद किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि कोतवाली पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस टीम प्रीत विहार रेलवे लाइन के पास पहुंची तो एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम परतापुर थाना पिलखुवा निवासी शाहिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिलखुवा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, सोने के चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने 4 अक्टूबर को मोहल्ला केशव नगर निवासी अनीता शर्मा के बंद घर मे...