हरदोई, नवम्बर 11 -- सांडी। कस्बे में बीते माह हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। शुरुआती फौरी कार्रवाई के बाद अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। पीड़ितों का आरोप है कि खुलासे के लिए उन्हें रोजाना थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं एसएचओ राकेश यादव का कहना है कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश जारी है। पहली वारदात मोहल्ला नवाबगंज स्थित शिशु मंदिर गली की है। जहां ग्रामसभा श्रीमऊ के रोजगार सेवक संजय राजपूत के घर 24 अक्टूबर की रात चोरी हुई थी। भैयादूज पर परिवार सहित ससुराल गए संजय जब लौटे तो मेनगेट और कमरे के ताले टूटे मिले। चोर अलमारी व बक्से से करीब 10 लाख के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। पड़ोसी के सीसीटीवी में दो चोर दरवाजे पर खड़े दिखे थे। जांच के दौरान 1 नवंबर को पुलिस ने सेमरा ऐंड़ के पास मुठ...