जौनपुर, अगस्त 21 -- बरसठी। पुलिस ने मंगलवार को पपरावन नहर पुलिया के पास से झपट्टा मारकर चेन छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अलग अलग चेन बिक्री के 52 सौ रुपये बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों का चालान कर न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि वह कटवार बाजार में हमराहियों के साथ मौजूद थे। वहीं मुखबिर से सूचना मिलने पर पपरावन नहर पुलिया के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम हेमन्त सिंह उर्फ शिवम निवासी कटवार थाना बरसठी और रमेश यादव उर्फ मुलायम निवासी सहरमा थाना बरसठी बताया। छीने गए चेन की बिक्री से मिले रुपयों में खर्च के उपरान्त हेमन्त सिंह के पास से दो हजार 850 रुपये तथा रमेश यादव के पास से दो हजार 350 रुपये बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज...