लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के दो चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। अपर निदेशक ग्रेड के इन चिकित्साधिकारियों को नई पदोन्नति मिली है। कानपुर मंडल की अपर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डा. संजू अग्रवाल को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक बनाया गया है। वहीं विंध्यांचल मंडल की अपर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डा. शोभना दुबे को परिवार कल्याण महानिदेशालय में निदेशक पद पर तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...