मैनपुरी, जनवरी 29 -- सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। डा. सादाब हुसैन फारुखी, डा. सबा खातून स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित पाए गए। दोनों डॉक्टर पिछले माह से बिना अवकाश प्रार्थना पत्र दिए अनुपस्थित होने की जानकारी मिली। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। बुधवार को 150 मरीजों को दवा वितरित की गई हैं। दवा वितरण पंजिका में सिर्फ ओपीडी पर्चे का नंबर अंकित किया गया है। किस मरीज को कौन सी दवा कितनी मात्रा में दी गई, का अंकन नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुऐ फार्मासिस्ट ममता यादव को हिदायत दी। कहा कि चिकित्सक द्वारा मरीज को जो दवा लिखी जाए, मरीज को उपलब्ध कराते समय दवा वितरण पंजिका में उसका अंकन अवश्य करें।

हिंद...