बगहा, जुलाई 14 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। मैनाटाड़़ पीएचसी में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा शीर्षक से लोकप्रिय अख़बार हिंदुस्तान में छपी खबर पर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने अस्पताल में आये बसंतपुर निवासी रैफुल अंसारी की हुई मौत और परिजनों के द्वारा लगाये गये आरोप पर दो चिकत्सिक,एक जीएनएम और एंबुलेंस कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है। सीएससी प्रभारी ने बताया कि डॉ राजकिशोर सिंह, डॉ रामलखन प्रसाद यादव ,जीएनएम अनिल कुमार, एंबुलेंस चालक मंटू शुक्ला, इसामुद्दीन मियां ,ईएमटी सुभाष कुमार, मेराज आलम और गार्ड राहुल कुमार से चौबीस घंटे का अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। दोनों चिकत्सिक समेत आठों स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं दोनों एम्बुल...