दुमका, नवम्बर 19 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर बरमसिया आसनबनी मार्ग में भालकी के समीप दो चायना ट्रॉली में लदे नीम के 22 बोटा अवैध लकड़ी को जप्त किया है। लकड़ी माफिया भागने में सफल रहा। बता दें कि शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी माफिया चोरी छुपे अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा कई बार गुप्त सूचना पर अवैध लकड़ी को जब्त भी की है। बावजूद इसके हरे भरे पेड़ों की कटाई थमने का नाम नहीं ले रहा है। पर्याप्त संसाधन में कमी होने के कारण वन विभाग पूरी तरह लकड़ी माफियाओं पर शिकंजा नहीं कर पा रही है। आज अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि बरमसिया आसानबनी मार्ग में दो चायना ट्रॉली पर नीम के 22 वाटर लकड़ी ले जा रहे है। वनपाल तरनी मंडल के द्वारा टीम गठित कर दोनों ट्रॉली पर लदा लक...