गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्कूल में पीने के लिए स्वच्छ पानी का अभाव है। जिससे स्कूली छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल में बेहतर पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से छात्राओं को अपने-अपने घरों से पानी लेकर चलना पड़ता है। स्कूल अवधि में बोतल का पानी खत्म होने पर बच्चियों को प्यासे भी रहना पड़ता है। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पेयजल की समस्या कोई नई बातें नहीं हैं। बहुत पहले से ही यहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। बताया जाता है कि स्कूल परिसर में तीन चापकल की व्यवस्था भी है परंतु दो चापाकल खराब पड़ा है। शेष एक चापाकल चालू है , लेकिन चापाकल से गंदा पानी निकलता है। वह पानी पीने योग्य नहीं है। स्थानीय समाजसेवियों ने स्कूल में उत्पन्न पानी की समस्य...