विकासनगर, अक्टूबर 13 -- कालसी पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 740 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त आरोपियों की मोटरसाइकिल को सीज कर लिया। दोनों आरेापी नेपाल के हैं। वे त्यूणी में मजदूरी करते हैं। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कालसी पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके लिए थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार रात कालसी में गठित पुलिस टीम दधउ पंजिया तिराहा चकराता रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को रोका। उनकी पहचान खेमू पुत्र भूपाल सिंह और अनिल थापा पु...