रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की तिथि की घोषणा का प्रदेश राजद ने स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता कैलाश यादव ने सोमवार को कहा है कि चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। चुनाव आयोग ने महापर्व छठ को ध्यान रखते हुए चुनाव कराने का फैसला किया है, जो सराहनीय निर्णय है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बिहार राज्य का कैंप करेंगे। वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने का काम करेंगे। इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव जल्द ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मार्गदर्शन लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...