जौनपुर, फरवरी 7 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी इलाके में बेहड़ा गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित निखिल शुक्ला निवासी बेहड़ा ने आरोप लगाया कि 31 दिसंबर की शाम वह पूजा-पाठ के लिए हनुमान मंदिर जा रहा था। तभी रास्ते में उनके चचेरे भाई विवेक शुक्ला और चंदन शुक्ला गांव के योगेश सिंह उर्फ गोलू समेत चार अज्ञात लोगों ने उसे रोककर मारपीट की। निखिल का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद को लेकर हुई है। पीड़ित का कहना है कि शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने निखिल की तहर...