प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 5 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पटवारा बारौं गांव निवासी शिव बहादुर पटेल के घर मंगलवार रात चोर छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे नीचे पहुंचे। कमरे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। कमरे में रखी आलमारी बाक्श आदि तोड़कर उसमें रखे नकदी, करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी भोर में हुई तो हड़कंप मच गया। कमरे का ताला टूटा और सारा सामान बिखरा था। इसी तरह त्रिलोकपुर गांव निवासी भानुप्रताप मौर्या पुत्र किशोरी लाल नया मकान बनवाने को डेढ़ लाख रुपये बैंक से निकलवाकर रखे थे। उन्होंने पैसे को अपनी आटा चक्की में बोरों के बीच छिपाकर रखा था। रात में सोने के लिए चक्की में ताला बंद कर घर चले गए। सुबह जब वह चक्की गया तो पूरा पैसा गायब रहा। चक्की के पीछे के दरवाजे की सकरी खोलकर भ...