बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। राम मोहन सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी मो. चित्रांश नगर सिविल लाइंस कोतवाली ने पुलिस को बताया कि वे 22 और 23 नवंबर को परिवार सहित गांव पिथरा फदनगीपाल, थाना रामपुर कारखाना, जिला देवरिया गए थे। 24 नवम्बर को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर पड़ा था। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि पड़ोस में महेश चंद्र सक्सेना के घर भी चोरी हुई है। राम मोहन सिंह ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...