लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- फरधान। थाना क्षेत्र के एक ही गांव में दो घरों से हजारों की नकदी और जेवर चोरी हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस चोरी के मामले में जुट गई है है। फरधान गांव निवासी मंजूर अली के घर से 15000 की नकदी, एक मोबाइल फोन और तीन महिलाओं के जेवर चोरी हो गए। इसी के पास रमेश के घर से जेवर नकदी सहित काफी समान चोरी हो गया है। इस संबंध में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...