बहराइच, जून 2 -- मिहींपुरवा। हौसलाबुलंद चोरों ने दो घरों को रविवार देर रात लगभग साढ़े आठ लाख का माल पार कर दिया। सोमवार भोर में इन घरों में लोग जागे। तो चोरी की भनक लगते ही होश फाख्ता हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने तहकीकात की है। मोतीपुर थाने के पेटरहा गांव निवासी राम प्रकाश के घर में रविवार देर रात चोर घुसे। संदूक व आलमारी का ताला तोड़ते हुए सोने चांदी की जेवर, पचास हजार की नगदी समेत पांच लाख रुपए की सम्पत्ति ले गए। दूसरी वारदात पड़ोस में रहने वाले मैंकू यादव के घर हुई। मैंकू यादव ने बताया कि उसके घर के कमरे में रखी आलमारी से पच्चीस हजार रुपए की नगदी व तीन लाख रुपए की कीमत के जेवर चोर ले गए। वारदात के समय वह घर के बाहर सो रहा था। महिलाएं आंगम में सो रही थी। एसओ आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच की जा रही है। जल्...