लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता इंदिरानगर में समीक्षा अधिकारी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर नगदी व माल बटोर लिया। वहीं, दुबग्गा में बंद घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवर व नगदी ले उड़े। पुलिस दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बस्ती निवासी उदय प्रताप सिंह इंदिरानगर-सेक्टर 11 में किराए के घर में रहते हैं। उदय प्रताप के मुताबिक साथ में बहराइच के रहने वाले समीक्षा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी भी रहते हैं। डॉ. अशोक शुक्रवार को बहराइच चले गए। उदय भी अपने गांव बस्ती आ गए। बुधवार सुबह अशोक वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था। कुछ देर बाद उदय भी घर आ गए। उदय के मुताबिक 15 हजार रुपए नगदी, मंहगी घड़ी व कैमरा गायब था। उधर, दुबग्गा के आम्रपाली योजना में रह रहे आशुतोष अवस्थी के मुताबिक बीते 25 जुलाई को छोटा भाई सोनल घर पर ताला...