बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना के रसूलपुर गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रसूलपुर ग्राम निवासी आशुतोष दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार के साथ भोजन कर लगभग 11 बजे सो गए थे। रात करीब डेढ़ बजे शोर सुनकर उनकी नींद खुली। जब वह बाहर आने लगे तो पाया कि उनके घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था। कमरे के दूसरे दरवाज़े से बाहर निकलकर उन्होंने स्थिति देखी तो उनकी माताजी रोती हुई मिलीं। घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से एक लाख 32 हजार रुपये, सोने के झुमके, अंगूठियां, चेन, पायल, बिछिया तथा पीतल के बर्तन गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...