कानपुर, दिसम्बर 19 -- गजनेर थाना क्षेत्र के नंगापुर गांव में गुरूवार रात चोरों ने दो घरों में घुसकर करीब साढ़े आठ लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण, नगदी व कीमती सामान पार कर दिया। शुक्रवार सुबह जानकारी होते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। गजनेर थाना क्षेत्र के नगंापुर गांव निवासी किसान परशुराम ने बताया कि बीती रात बरामदे में सो रहे थे जबकि उनका बेटा सूर्यप्रताप अपने परिवार के साथ एक कमरे ने जबकि दूसरे कमरे में उनकी पत्नी बड़ी बहू के साथ सो रही थी। रात में अज्ञात चोर मकान के पिछले हिस्से में बने शौचालय के सहारे छत पर चढ़ाकर बिना दरवाजे के जीने से नीचे उतरे। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर के उसमें रखी अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर के उसमें रखे 50,000 नगद व एक हार, दो जंजीर, 12 अगूंठी...