मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में शुक्रवार की रात दो किसानों के घरों से 38 हजार नकद सहित 8.5 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गई। वारदात के बाद चोर फरार हो गए। सुबह में गृहस्वामियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। गन्नीपुर बेझा निवासी संतोष प्रसाद ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी चोर घर के पीछे से घुसकर कमरे में रखे शोकेस, गोदरेज, बक्सा आदि तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के गहने और नकद 18 हजार रुपये की चोरी कर ली। वहीं, जवाहर महतो ने पुलिस को बताया कि चोर घर के पीछे का गेट तोड़कर घुस गया। पेटी, बक्सा तोड़कर उसमें रखे तीन लाख के गहने और नकद 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। मामले को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने थाना में आवेदन दिया है। इधर, सकरा थानाध्यक्ष...