कौशाम्बी, मार्च 1 -- चरवा थाने के काजू गांव में गुरुवार रात दो घरों में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर पार कर दिया। देर रात शादी समारोह से लौटे गृहस्वामी ने घर में बिखरा समान देखा तो उनके होश उड़ गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर दी है। काजू गांव निवासी जाहिद अली पुत्र रमजान अली किसान है। जाहिद के मुताबिक गुरुवार शाम वह परिजनों के साथ चरवा स्थित एक गेस्ट हाउस में भतीजी की शादी समारोह में गया था। देर रात घर लौटने पर देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है, कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर चोर 25 हजार रुपया नकद समेत करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी के जेवरात पार कर दिया। भतीजे इब्राहिम के घर से 45 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मौका मुआयना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट ...