आजमगढ़, जुलाई 2 -- दीदारगंज/मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में सोमवार की रात चोर दो घरों से नकदी समेत करीब आठ लाख रुपये के जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। औरंगाबाद गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह के परिजन सोमवार की रात खाना खाकर सो रहे रहे थे। रात में घर के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ दिया। आलमारी में रखा सोने का हार, दो चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगुठियां, चांदी के पायल, पर्स में रखे 30 हजार रुपये के अलावा अन्य सामान उठा ले गए। इसके बाद 50 मीटर दूर स्थित अजय सिंह पुत्र रामफेर सिंह के घर में चोर छत के रास्ते से घुस गए। इसके बाद आलमारी में रखा सोने का कान का झाला, ब...