अमरोहा, मई 30 -- जोया/नौगावां सादात। नौगावां सादात और डिडौली क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने दो किसानों के घरों में नकब लगाकर नकदी जेवरात समेत हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामियों को घटना की जानकारी अगले दिन जागने पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी की दोनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी की पहली घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चुबका की है। यहां पर किसान मुकेश कुमार का परिवार रहता है। बीती 27 मई की रात मुकेश कुमार समेत परिवार के अन्य लोग आंगन में सोए थे। रात्रि में किसी समय चोरों ने घर के पीछे की दीवार में नकब लगा लिया और सीधे कमरे में दाखिल हो गए। चोरों ने वहां रखे अल्मारी और संदूक खंगालते हुए उसमें रखी 48 हजार रुपये की नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना अंजाम देने के बाद चोरी उसी रा...