झांसी, दिसम्बर 12 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव देवरी में चोरों ने एक रात में दो घरों को निशाना बनाया। ताले तोड़कर मकानों में दाखिल हुए चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल समेटकर चंपत हो गए। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव देवरीघाट निवासी बृजेन्द्र श्रीवास बेटा सीताराम श्रीवास व परिवार की गुड्डी देवी अहिरवार पत्नी कन्हैयालाल के आसपास मकान हैं। बीती देर रात सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी आधी रात को बदमाशों ने बृजेंद्र के घर के ताले चटकाए। इसके बाद कमरे में दाखिल हुए। उन्होंने गोदरेज, अलमारी, सूटकेस के लॉक तोड़े। उसने रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल समेटकर चंपत हो गए। इसके बाद चोरों ने गुड्डी देवी अहिरवार के मकान का रुख किया। यहां भी इसी तरह से चोरी की वारदात...