कन्नौज, अक्टूबर 8 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के जेवरात नगदी व घरेलू सामान चोरी करके ले गए। चोरी की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल और कार्यवाई का आस्वाशन दिया है। कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी सराय प्रयाग के गांव पलटे पुरवा निवासी श्री कृष्ण ने बताया कि रात में गांव का ही एक युवक घर में घुस कर कमरे में रखे बक्से तोड़ कर तकरीबन तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गया। घटना के वक्त परिजन घर के बाहर सो रहे थे। खटपट की आवाज सुन कर आंख खुली और देखा तो गांव का ही एक युवक जेवरात चुरा कर भाग रहा था। उन्होंने मामले की सूचना सराय प्रयाग चौकी को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक अन्य घटना ...